लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा चयनित 1334 जूनियर इंजीनियरों, कंप्यूटर तकनीशियनों और फोरमैन को नियुक्ति पत्र सौंपे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का “मिशन रोजगार” का अभियान लगातार संपूर्ण प्रदेश में चल रहा है और युवाओं को विभिन्न विभागों या कंपनियों में नियुक्ति लगातार दिया जा रहा है। रोजगार पाकर युवाओं और उनके परिवारों के चेहरे पर खुशियां दिख रहीं है। योगी राज में नियुक्ति प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शिता के मूलमंत्र पर लगातार संपन्न हो रही है। बिना भेदभाव के युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के युवा सरकार से जुड़कर देश और प्रदेश की सेवा के लिए लगातार उत्साहित है और प्रदेश सरकार को धन्यवाद एवं मुख्यमंत्री योगी का आभार जता रहें है। क्यूंकि यह भर्ती प्रक्रिया समयानुसार पूर्ण कर युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिया गया।
इसी कड़ी में आज प्रयागराज में भी युवाओं को रोजगार समायोजन के अंतर्गत नियुक्ति पत्र बांटे गए।
प्रयागराज के फूलपुर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं 7,138 लाभार्थियों को ₹510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया। साथ ही, 15,448 से अधिक युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर जनपद प्रयागराज के सर्वांगीण विकास हेतु ₹634 करोड़ की 407 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया।