मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय अक्टूबर माह की ग्राम चौपाल के लिए अधिकारी नामित

0
110


रायबरेली : मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने माह अक्टूबर 2024 के प्रत्येक शुक्रवार को समस्त विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गाँव की समस्याए गाँव में समाधान) के लिए विकास खण्डवार रोस्टर निर्धारित किया है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में से किसी एक विकासखंड की ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
निर्धारित रोस्टर के अनुसार 04 अक्टूबर 2024 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकासखंड सलोन में, जिला विकास अधिकारी विकासखंड खीरों में, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड हरचंदपुर में एवं विकासखंड राही में उपायुक्त, स्वतः रोजगार की अध्यक्षता में किसी एक विकास खण्ड के ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
इसी प्रकार 11 अक्टूबर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 बछरावां में, जिला विकास अधिकारी सरेनी में, उपायुक्त, श्रम रोजगार छतोह में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार लालगंज में। 18 अक्टूबर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 रोहनियां में, जिला विकास अधिकारी डलमऊ में, उपायुक्त, श्रम रोजगार शिवगढ़ में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ऊंचाहार में। 25 अक्टूबर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 महराजगंज में, जिला विकास अधिकारी दीनशाहगौरा में, उपायुक्त, श्रम रोजगार सतांव में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार डीह के किसी एक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण करायेंगे।
————–00000————–

LEAVE A REPLY