अमेठी : जनपद के बाजार शुकुल विकासखण्ड की ग्राम पंचायत तेंदुआ ,संसारपुर, ख़ेममऊ आदि तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि प्रथम , केन्द्रीय वित्त एवं एस एल डब्ल्यू एम खातों से बिना किसी अनुमति व बिना ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र बहादुर सिंह एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की जानकारी के जालसाजी कर बाबा इण्टरप्राइजेज फर्म के बैंक खाते पर ट्रांसफर किए गए 17 लाख 91 हजार 950 रुपए के प्रकरण में ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा स्थानीय थाना पर तहरीर दिए जाने के दूसरे दिन भी स्थानीय पुलिस की कार्यवाई अभी तक महज जांच तक ही सीमित है।ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा तहरीर देने के दूसरे दिन भी अभी तक स्थानीय पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया है। जो गुरुवार को ब्लाक में चर्चा का विषय बना रहा। सम्बंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने इस बाबत बताया कि तहरीर दी गई है अभी तक मुकदमा दर्ज किया गया अथवा नही इसकी जानकारी नही है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है जांच की जा रही है।जांच करके उचित अग्रिम विधिक आवश्यक कार्यवाई की जायेगी। स्थानीय विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में तैनात अधिकांश ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अधिकांश कार्य प्राइवेट लोगों को रखकर विगत काफी दिनों से करवाया जा रहा है। उक्त तीनों ग्राम पंचायतों के खातों से प्रधान के बिना डोंगल लगाए बिना अनुमति व बिना जानकारी के जालसाजी कर 17 लाख 91 हजार 950 रुपए बैंक से जिस फर्म बाबा इण्टरप्राइजेज के खाते पर ट्रांसफर किया गया है। उसका प्रोपराइटर इधर कई वर्षों से ब्लाक में सक्रिय ही नही रहता था बल्कि ग्राम पंचायतों के कई कार्य भी ग्राम पंचायतों में करते हुए देखा जाता था। ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा प्राइवेट लोगों को रखकर कार्य करवाना जालसाजी का मामला प्रकाश में आने के बाद अब महंगा पड़ता हुआ देखा जा रहा है। कई ग्राम पंचायतों में अभी भी ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्राइवेट लोगों को रखकर तमाम कार्य करवाया जा रहा है।परन्तु जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही देते हैं। तीन ग्राम पंचायतों के खातों से बिना अनुमति व बिना जानकारी ग्राम प्रधान के बिना डोंगल लगाए जालसाजी कर बाबा इण्टरप्राइजेज फर्म के बैंक खाते पर 17 लाख 91 हजार 950 रुपए ट्रांसफर होने का मामला ब्लाक एवं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव इस घटना के बाद सकते में आ गए हैं।सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव अपनी ग्राम पंचायतों के खातों का स्टेटमेंट निकलवाने की बात कह रहे हैं।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
रायबरेली में सीडीओ ने विराट किसान मेले के द्वितीय दिवस का...
रायबरेली : कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजनान्तर्गत एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेले का आयोजन आई0टी0आई...