उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई संपन्न, कुल 14 प्रस्ताओं किए गए पेश

0
155


लखनऊ : आज यूपी की कैबिनेट मंत्रियों की बैठक हुई जिसमें कुल 14 प्रस्ताव पेश किए गए जिसमे 13 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगाई गई। कैबिनेट के द्वारा प्रसताओं पर लगाए गए मुहर में प्रमुखता से जल जीवन मिशन हेतु ग्रामीण क्षेत्र में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना को संचालित करने के लिए अनुरक्षण नीति 2024 को मंजूरी दी गई। जिन ग्राम सभा में पाइप लाइन पड़ चुकी है उसके रख रखाव मेंटिनेंस हेतु अनुरक्षण नीति लागू की जा रही है।उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के पर्यटक आवास गृहों हेतु निजी प्रबंधन पर चल रहे आवास गृहों को 15+15 कुल 30 वर्ष के लीज पर दिए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह घाटे में चल रहे या बंद हो चुके आवास गृहों हेतु प्रस्ताव पास किया गया है। माध्यमिक शिक्षाविभाग में संस्कृत छात्रों के छात्रवृत्ति में बढोत्तरी के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। पारिवारिक सम्बन्धियों के मध्य निष्पादित होने वाले बंटवारा-पत्र (विभाजन ‘विलेख/पार्टीशन डीड) एवं व्यवस्थापन/समझौता पत्र (सेटलमेंट डीड) निष्पादित संव्यवहारों पर देय स्टाम्प शुल्क में छूट देने का प्रस्ताव पास हुआ है।

LEAVE A REPLY