अमेठी : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद में आज विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड जामों के खेल मैदान सेंटमेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। उपरोक्त खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में पुरुष तथा महिला की एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जामों पूनम कुमारी द्वारा फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया तथा कबड्डी व दौड़ की प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई गई। ब्लाक प्रमुख ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिले स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की भी अपील की। प्रतियोगिता की समाप्ति के अवसर पर अनिल कुमार सिंह पूर्व प्रमुख द्वारा विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल/शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के खेलों में सुरेंद्र प्रताप सिंह, ऋषि वर्मा,सीपी सिंह यादव, रविंद्र कुमार, अर्जुन साहू निर्णायक के रूप में कार्य किया तथा मंच का संचालन चंद्रपाल यादव के द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता रागिनी पांडे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड जामों की देखरेख में संपन्न कराई गई। इस अवसर पर विजयंत सिंह खंड विकास अधिकारी जामों, सत्यदेव मिश्रा प्रधान जामों, राजाराम पूर्व प्रधान जामों, राजेंद्र शुक्ला बीडीसी जामों आदि उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर की बालक दौड़ में अभय द्विवेदी प्रथम, लवकुश द्वितीय, सत्यम को तृतीय, 800 मीटर की बालक दौड़ में सूरज पाल प्रथम, अभय चौरसिया द्वितीय, शान मोहम्मद तृतीय, 100 मी बालिका दौड़ में नैंसी प्रथम, दिव्या द्वितीय, बेबी चौरसिया तृतीय, 400 मी बालिका दौड़ में सुहासिनी प्रथम, अनामिका द्वितीय, दिव्या तृतीय, वॉलीबॉल जूनियर वर्ग बालक में पूरे चौधरी विजेता केआर टीम उपविजेता तथा वॉलीबॉल बालक सीनियर वर्ग में लोरिक पुर विजेता एवं श्री गंगा बक्श इंटर कॉलेज उपविजेता रहे।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
रायबरेली में एक दलित महिला ने पिटाई करने वाले लोगों की...
कुल्हाड़ी लेकर दलित महिला को दौड़ाने वाले युवक का वीडियो वायरल
दलित महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी की...