अमेठी के ब्लॉक भादर में विकासखंड स्तरीय गोष्ठी का किया गया

0
53

78 किसानों को सरसो बीज मिनीकिट का किया गया वितरण।

अमेठी। उपकृषि निदेशक सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि आज विकासखण्ड भादर में रबी सत्र की सूचना तन्त्र की कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विकास खंड के किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारी के साथ साथ विकासखंड में कार्यरत शिक्षकों को भी मोटे अनाज के महत्व और वर्तमान में आवश्यकता के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह द्वारा किसानों को निःशुल्क सरसों मिनीकिट बीज लगभग 78 किसानों को वितरण किया। कार्यक्रम में उपकृषि निदेशक द्वारा किसानों के मध्य किसान सम्मान निधि पर चर्चा के साथ किसानों से पराली प्रबन्धन पर जागरूकता के साथ किसानों को ब्लॉक में बनी गौशाला के लिए किसानों से पराली दान देने हेतु प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केंद्र से कृषि वैज्ञानिक डा ओम प्रकाश सिंह , डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ पी के सिंह ने किसानों को क्रमशः मोटा अनाज, पशुपालन, और उद्यान से संबंधित विषयों पर किसानों को समसामयिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। विकासखण्ड स्तरीय गोष्ठी का ब्लाॅक प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित किसानों को पराली प्रबन्धन, मिलेट्स के उपयोग एवं महत्ता के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को नैनो डी0ए0पी0, एन0पी0एस0 एवं एस0एस0पी0 (सिंगल सुपर फास्फेट) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट ।

LEAVE A REPLY