रायबरेली : उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर जीएमसी डिपो में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरिज एंड वैगन के पद पर कार्यरत विद्याभूषण साह ने अपनी कड़ी मेहनत और बुद्धिमत्ता से AME/ADME/AWM (gazetted officer) की भर्ती परीक्षा में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के तीनों मंडलों आगरा, झांसी, प्रयागराज में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीवान बिहार के साथ साथ कानपुर का नाम रौशन किया है। श्री विद्याभूषण जी ने 2013 में उत्तर मध्य रेलवे के चुनार में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन हुए थे जहां से उन्होंने इस सफर की शुरुआत की और आज एक गजेस्टेड रेलवे अधिकारी के पद पर चयनित होकर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। इनके पिता नरसिंह साह गौड़ एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं इनका पैतृक निवास बिहार में सिवान जिले के कन्हौली गांव में हैं और आज परिवार सहित कन्हौली ग्रामवासी भी अपने इस मिट्टी के लाल पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
