रिपोर्ट – नीरज कुमार
- रायबरेली में चुनाव नहीं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में उत्सव का माहौल: दिनेश सिंह
रायबरेली: नगर पालिका के चुनाव में प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के पक्ष में कई मंत्री और बड़े नेता लगे हुए हैं आज एक जनसभा के दौरान मंत्री दिनेश सिंह प्रांतीय नेता अमरपाल मौर्य सहित जिले के बड़े नेता मौजूद रहे l
अमरपाल मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है विपक्षी परेशान है क्योंकि जनता भाजपा के विकास के मॉडल को पसंद कर रही है और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लामबंद हो रही है l
शहर के इंदिरा नगर में आयोजित जनसभा में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि पूरे जिले में चुनाव को लेकर उत्सव का माहौल है जो कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है पूरी जनता भाजपा के प्रत्याशी को जिताने का मन बना चुकी है l
भाजपा नेता इंजीनियर विजय रस्तोगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी को दिल्ली से संचालित किया जाएगा और सपा का प्रत्याशी का टिकट उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भ्रम में रखकर लाया गया है उन्होंने दावा किया कि भाजपा के प्रत्याशी के जीत सुनिश्चित है और उसे कोई हरा नहीं सकता l
जनसभा में कॉपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अनुभव कक्कड़ किरण सिंह अली हैदर नक्वी अनिल मिश्रा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।