रायबरेली : जिला प्रबंधक उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने बताया है कि प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लखनऊ की जूम मीटिंग के द्वारा उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम टर्मलोन/मार्जिन मनी/ब्याज रहित एवं शैक्षिक योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण की वसूली नगण्य होने पर रोष व्यक्त करते हुए विशेष वसूली अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये गये है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने ऋण लेने वाले सभी लाभार्थियों से कहा है कि जिन्होने अपने ऋण की किस्ते नियमित रूप से न जमा की हो अथवा उनकी कई किस्ते जमा करने हेतु बकाया हो वह अपनी समस्त बकाया किस्तो की धनराशि 20 फरवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली में किसी भी कार्यदिवस में आकर जमा कर दें अथवा निगम के बैंक ऑफ बडौदा शाखा हांथी पार्क रायबरेली के खाता सं० 00520100005472 में जमा करते हुए जमा रसीद की कापी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। अन्यथा की स्थिति में बकाये का भू-राजस्व की भांति वसूली हेतु उनके विरूद्ध तुरन्त आर०सी० जारी करने की कार्यवाही कर दी जायेगी इसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
