लोन हेतु लंबित आवेदनों की समीक्षा कर एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित करायें बैंक: सी0डी0ओ0

0
87


रायबरेली :मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति (डी0एल0आर0सी0) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत विभागों द्वारा जो भी आवेदन लोन हेतु बैंक में प्रेषित किये जाते हैं, बैंकों द्वारा उनकी समीक्षा कर प्राथमिकता से लोन स्वीकृत किया जाये, यदि आवेदन स्वीकृत योग्य नही है तो उसके कारण का उल्लेख करते हुए समय से आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाए, लेकिन आवेदन किसी भी दशा में लम्बित न रहे, यह सुनिश्चित कराया जाए। बैंकों द्वारा लाभार्थियों से अनावश्यक अभिलेख मांग कर परेशान न किया जाए, जो अभिलेख आवश्यक हो बस उन अभिलेखों को मांगा जाए। बैंकों द्वारा समीक्षा कर लोन हेतु लंबित आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, एल0डी0एम0 सहित संबंधित विभागों/बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY