रायबरेली : भारत सरकार द्वारा निर्गत संकल्प-एचईडबल्यू के अंतर्गत एस०वी०एम०, इण्टर कालेज, ऊंचाहार, रायबरेली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में सामुदायिक लामबंदी 14वां सप्ताह के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इवेंट का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत लगभग 1000 छात्र छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाये जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक / बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने एवं अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। बच्चो के अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 112, 108, 102 की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर एस०वी०एम० इण्टर कालेज, ऊंचाहार, रायबरेली के प्रधानाचार्य बाल कृष्ण एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ का सहयोग रहा, साथ ही वन स्टाप सेंटर की केस वर्कर, ज्ञाना यादव, आरक्षी सुनीता रावत आदि उपस्थित रहें।