मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
74

अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज -05 के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के उपलक्ष्य में दिनांक 02 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत आज तृतीय दिन महिला के जीवन के सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली महिलाओं के बारे में वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर गायत्री देवी द्वारा मार्डन उच्च प्राथमिक विद्यालय अन्नी बैजल संभावा विकास क्षेत्र गौरीगंज में छात्र-छात्राओं के बीच संवाद किया गया। उपस्थित सभी बालक और बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन योजना की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। केस वर्कर पूजा देवी द्वारा सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 112, 102, 108, 1098, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर से गायत्री देवी, केस वर्कर पूजा देवी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. वसीम, शिक्षक अर्जुन मौर्य, मोहन कनौजिया ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY