विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न

0
71


रायबरेली : माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा तहसील-महराजगंज के अन्तर्गत विकास खण्ड-बछरावाँ में विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा बताया गया कि मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मनाया जाता है। यह उस दिन की याद दिलाता है जब 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था। 2024 के मानवाधिकार दिवस की थीम है, ‘हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, बिल्कुल अभी’ हैं। मानवाधिकार व्यक्तियों और समुदायों को बेहतर कल बनाने के लिए सशक्त बनाता हैं। मानवाधिकारों की पूरी शक्ति को अपनाकर और उस पर भरोसा करके, जिस दुनिया को हम चाहते हैं, उसके मार्ग के रूप में, हम अधिक शांतिपूर्ण, समान और टिकाऊ बन सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में बताया गया कि इस वर्ष का विषय हमारे दैनिक जीवन में मानवाधिकारों के महत्व और प्रासंगिकता को स्वीकार करने का आह्वान है। हमारे पास घृणास्पद भाषण के खिलाफ़ आवाज़ उठाने, गलत सूचना को सही करने और गलत सूचना का मुकाबला करके धारणाओं को बदलने का अवसर है। यह मानवाधिकारों के लिए एक वैश्विक आंदोलन को फिर से जीवंत करने के लिए कार्रवाई को संगठित करने का समय है।
इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल के द्वारा बताया गया कि मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रताओं की एक विस्तृत श्रृंखला निर्धारित की गई है, जिसके हम सभी हकदार हैं। यह राष्ट्रीयता, निवास स्थान, लिंग, राष्ट्रीय या जातीय मूल, धर्म, भाषा या किसी अन्य स्थिति के आधार पर भेदभाव किए बिना हर व्यक्ति के अधिकारों की गारंटी देता है। उक्त कार्यक्रम में मानवाधिकार कार्यकर्ता अखिल सिंधू, आशा जी, शिवलाल बौद्ध, अतीक अहमद, ग्राम प्रधान सरौरा पूर्णमासी दीन, ग्राम प्रधान व प्रधान संध अध्यक्ष विकास खण्ड बछरावा अरुण नरायण वर्मा, ग्राम प्रधान बन्नावाँ रामनरेश व पराविधिक स्वयं सेवक रामकुमार, सरिता, जलिपा, सरिता देवी व करुणा सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर तहसील-सदर स्थित राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली व तहसील ऊँचाहार के कमालपुर गांव में वृहद शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्य प्रत्यूष, शिक्षकगण धर्मेन्द्र शुक्ला, ज्ञान प्रकाश, राजेन्द्र कुमार, रामकृपाल द्विवेदी व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, पूनम सिंह पम्मी देवी व जितेन्द्र कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY