रायबरेली में एक दिन पहले हिट एन्ड रन मामले में नदवा कालेज के रजिस्ट्रार की मौत के बाद इसी जैसा दूसरा मामला फिर सामने आया है। इस मामले में ढाबा संचालक हिट एन्ड रन का शिकार हुआ है। ढाबा संचालक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। मामला लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हरचंदपुर थाना इलाके के डिडौली गांव के पास का है। यहां सड़क किनारे संचालित कल्लू ढाबा पर चार युवक खाना खाने आये थे। चारों खाना खाने के बाद जाने लगे तो ढाबा संचालक ने उन्हें पैसे के लिये टोका। युवक अनसुना कर जाने लगे तो ढाबा संचालक सुरेश सिंह उनकी कार सामने पहुँच गये। इतनी देर में कार स्टार्ट कर चुके युवक ने सुरेश सिंह को कुचल देने की नियत से कार तेज़ी से आगे बढ़ा दी। सुरेश सिंह कार की चपेट में आकर सड़क किनारे बने नाले के पार गिरकर बेहोश हो गये। यह देखते ही आसपास मौजूद डिडौली गांव के युवकों ने मोर्चा संभाला और कार चालक को दौड़ाया। कार चालक कार समेत सड़क पर स्टंट करते हुए भागने लगा। स्टंट के दौरान अनियंत्रित कार नाले से टकराकर छतिग्रस्त हुई और अगला पहिया निकल जाने के बाद रुकी तो उसमें से तीन युवक निकल कर फरार हो गये जबकि चौथे को डिडौली गांव के युवकों ने दबोच लिया। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि एसओ हरचंदपुर इस पूरे मामले को नशे में हुआ ऐक्सीडेंट बता रहे हैं जबकि वायरल वीडियो कुछ और ही दास्ताँ सुना रहा है।