रायबरेली : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के प्रधानाचार्य विवेक कुमार तिवारी ने बताया है कि अधिशासी निदेशक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद अलीगंज लखनऊ द्वारा जनपद के 05 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं 02 पी०पी०पी० संस्थान एवं 17 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फार्म आवेदन 12 मई 2025 से प्रारम्भ हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 05 जून 2025 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित है। प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र https://scvtup.in पर आवेदन कर सकते है। जिसमें सामान्य/पिछडा वर्ग हेतु 250 रु शुल्क एवं अनु०जाति/अनु० जनजाति हेतु शुल्क 150 रु० निर्धारित है। अधिक जानकारी हेतु नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० गोरा बाजार रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
