रायबरेली : संतोष कुमार गौतम ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जनपद-रायबरेली को 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यो के सापेक्ष 50 सामान्य वर्ग एवं 50 अनुसूचित जाति वर्ग के प्रशिक्षार्थियो को प्रशिक्षण दिया जाना है। इनमें सामान्य वर्ग के 25 प्रशिक्षार्थियो को दर्जी एवं 25 ब्यूटी पार्लर अनुसूचित जाति वर्ग के 25 प्रशिक्षार्थियो को काष्ठकला तथा 25 प्रशिक्षार्थियो को बैग निर्माण हेतु चयन उपरान्त मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र खन्ना मिल कम्पाउण्ड डालीगंज, लखनऊ द्वारा तहसील स्तर/ब्लॉक स्तर/जनपद स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया िक इस प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।
पंजीकरण की प्रक्रिया आनलाईन कर दी गयी है इसे बोर्ड के वेबसाइड पर UPKVIB.GOV.IN आनलाईन सेवाओ के अन्तर्गत ’’जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम साफ्टवेयर’’ के नाम से अपलोड किया गया है। आनलाईन आवेदन करने की तिथि 17 सितंबर 2024 है। आवेदक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या 20000 से अधिक न हो) का मूल निवासी हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो तथा शिक्षित हो। प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों के अन्तर्गत चयन स्कोर कार्ड के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो0-7408410810 एवं श्री आनन्द कुमार कनिष्ठ सहायक के मो0-8318013131 पर सम्पर्क कर सकते है।