जन्मप्रमाण पत्र के फर्जीवाड़े पर सरकार का एक और शिकंजा अब 980 पंचायतों से ही बन सकेगा जन्मप्रमाण पत्र

0
124


रायबरेली। सलोन ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में जन्म प्रमाणपत्र बनाने में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद एडीओ और पंचायत सचिवों पर शिकंजा कस दिया गया है। शनिवार को डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने सभी एडीओ को 980 ग्राम पंचायतों का रोस्टर तैयार करने का आदेश जारी कर दिया है। रोस्टर के हिसाब से ही पंचायत सचिवों को पंचायत घरों में उपलब्ध रहने के आदेश दिए हैं।पंचायत सहायक रोजाना दो घंटे जन सुविधा केंद्र का काम करेंगे। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र पंचायत घरों से ही जारी किए जाएंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही व मनमानी मिलने पर एडीओ और संबंधित पंचायत सचिव ही जिम्मेदार होंगे। सलोन ब्लॉक के गांवों में फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद पंचायत सचिव समेत चार आरोपियों को जेल भेजा गया है।लंबे समय से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने में बरती जा रही मनमानी को रोकने के लिए डीपीआरओ ने शिकंजा कस दिया है। डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने बताया कि शनिवार को सभी एडीओ पंचायत को पत्र जारी किया गया है। ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों की उपलब्धता का रोस्टर तैयार करके पंचायत घरों में 27 जुलाई तक चस्पा कराकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।
रोस्टर के हिसाब से पंचायत सचिव संबंधित गांवों में दिनभर उपलब्ध रहेंगे। डीपीआरओ ने बताया कि पंचायत सहायक रोजाना सुबह 10 से 12 बजे तक जन सुविधा केंद्र पर काम करने के बाद फील्ड सर्वे का काम करेंगे। प्रधान, पंचायत सचिव और पंचायत सहायक अपने-अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की गोपनीयता को बनाए रखेंगे। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही उजागर होने पर संबंधित एडीओ पंचायत और पंचायत सचिव को दोषी कराकर देकर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY