एनटीपीसी ऊंचाहार के जीवन ज्योति अस्पताल में बिना स्वीकृति के सीएमओ ऑफिस में घुसी अनजान लड़की

0
141


रायबरेली : आपको बता दें कि जीवन ज्योति अस्पताल में आज आचनक से सीएमओ ऑफिस में बिना स्वीकृति के अंदर घुस जाती है और अभद्रता से वहां के स्टॉप से बात करने लगती है जिस पर अस्पताल के अन्य अधिकारी गण और कर्मचारी गण उस लड़की को समझाने का भरसक प्रयास करते है और यहां का स्टॉप उस लड़की को बाहर जाने के लिए कहते है जिससे वह लड़की अभद्र गाली गलौज करते हुए बाहर गेट पर जाकर खड़ी हो जाती है जिस पर अस्पताल के अधिकारी और सीआईएसएफ निरीक्षक गोस्वामी मैडम 112 नंबर डायल करने के उपरांत आई उत्तर प्रदेश पुलिस के समझाने के उपरांत यह लड़की अस्पताल से बाहर गई यह लड़की जीवन ज्योति अस्पताल में कार्यरत किसी नरसिंह नाम के संविदा कर्मचारी का नाम बार बार लेकर अभद्र बातें लगातार बोले जा रही थी जिससे अस्पताल के गरिमा को ठेस पहुंचाया गया । यही नहीं अस्पताल के स्टाप में इस प्रकार के मामलों को लेकर सुरक्षा के प्रति संदेह व्याप्त हो गया है । अस्पताल के के स्टॉप ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को अप्रैल की सुरक्षा से हटाए जाने पर नाराजगी भी जताई गई इस लड़की का मूल निवास बिकाई बताया गया।

LEAVE A REPLY