अमेठी : दिनांक 08.01.2025 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी महोदया के जनता दर्शन मे दो नाबालिक बालक जिनकी उम्र 10 वर्ष और 11 वर्ष है बच्चे घर से अपनी समस्या को लेकर आए थे, जिनको जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्या एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बच्चों की आगे की पढ़ाई जारी रह सके इस लिए उनको स्पॉन्सर शिप योजना का फॉर्म भरवाया गया जिसमें 4000 रुपया प्रति माह बच्चों को मिल सके, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को निर्देश दिया गया कि बच्चों को लेकर इनके घर इनके माता पिता को सुपुर्द कर दे, और केस की सही जानकारी ले, चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव, सुपरवाइजर रोशन एवं रुचि सिंह द्वारा मौके पर जाकर देखा गया, माता पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, पड़ोस के राजेंद्र ओझा द्वारा बाँसबल्ली खोल कर फेंक दिया गया था। जिसकी सूचना नजदीकी चौकी टीकरमाफी को दिया गया विपक्षी राजेंद्र ओझा द्वारा कहा गया कि कल मैं पक्की दीवार बनवा लूंगा ताकि आगे विवाद न हो सके, केस का निस्तारण किया गया।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
जनपद अमेठी में पुलिस ने अवैध खनन कर रही जे0सी0बी0 को...
अमेठी : जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को उ0नि0 संजीव...