सालासर बाला जी की उपासना से दूर होते हैं सभी कष्ट – मुकेश रस्तोगी

0
93

रायबरेली : जेठ के प्रथम मंगलवार को मुकेश कम्प्यूटर्स में राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। प्रतिष्ठान के संचालक एवं व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने सालासर धाम के बाला जी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं पूजन-अर्चन कर राहगीरों को शर्बत पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री रस्तोगी ने कहा कि भगवान सालासर बाला जी की उपासना से सभी के कष्ट दूर होते हैं।
इस अवसर पर पूर्व डीजीसी ओपी यादव, गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष रवि सिंह चौधरी, समाजसेवी कमलेश चौधरी, राम शरन यादव, पप्पू, रामा, रामकेश यादव, गौरव शर्मा एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY