समस्त बैंक प्रबन्धक शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांग पेंशनरों का एन0पी0सी0आई0 प्रक्रिया करें पूर्ण।

0
61

अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में जिलाधिकारी निशा अनंत ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित शासन की अति महत्वपूर्ण दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय किश्त का प्रेषण माह सितम्बर-2024 में एकाउण्ट बेस्ड पेमेण्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में आधार बेस्ड पेमेण्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में एन0पी0सी0आई0 मैपर की प्रक्रिया को पूर्ण कराना आवश्यक है, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेण्ट में भुगतान मात्र एन0पी0सी0आई0 मैपर आधार में ही किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त बैंक/इण्डियन पोस्ट बैंक के मुख्य शाखा प्रबन्धक को निर्देशित किया है कि एन0पी0सी0आई0 मैपर प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु बैंक में उपस्थित होने वाले दिव्यांग पेंशनरों को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करने के साथ ही उक्त प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY