पर्यावरण को बचाने के लिए 2000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला युवक

0
56

रायबरेली : A C कमरे में बैठकर पर्यावरण जागरूकता की बड़े-बड़े प्लान बनाने वाले अधिकारी और नेताओं को आईना दिखाता यह 20 साल का युवक अंकित दास जो हरिद्वार से निकलकर बंगाल तक साइकिल से पर्यावरण जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है तपती धूप में जहां बाहर निकलने की हिम्मत नहीं होती वहीं साइकिल से इतनी लंबी यात्रा को करना कोई आसान बात नहीं है लेकिन अंकित दास का कहना है कि उसने यह संकल्प लिया है कि पर्यावरण को बचाना है। साथ ही साथ देश के प्रत्येक नागरिक तक इस जागरूकता अभियान को पहुंचाना है क्यूंकि यह जन कल्याणी अभियान किसी एक द्वारा संभव नहीं हो सकता। इस अभियान में देश के प्रत्येक नागरिक को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लीना होगा तभी हम देश के पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में सफल होंगे।

LEAVE A REPLY