जनपद अमेठी में बकाया कर जमा कराने के लिए ई-रिक्शा डीलर्स व वित्तपोषक सहित बैठक का किया गया आयोजन।

0
40

अमेठी : सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि आज जनपद के उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के तहत अधिकाधिक बकाया कर जमा कराने के उद्देश्य से ई-रिक्शा डीलर्स तथा वित्तपोषकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में एकमुश्त शास्ति समाधान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को अधिक से अधिक वाहन स्वामियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उपस्थित डीलर्स द्वारा विक्रीत बकाये कर के ई-रिक्शा स्वामियों को अपने स्तर से सम्पर्क स्थापित करते हुये बकाया कर जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि वित्तपोषकों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा वित्तपोषित व लोन किस्त न जमा करने के कारण जिन वाहनों को उनके द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है, उनकी सूची यथाशीघ्र कार्यालय को उपलब्ध करायें तथा कब्जे में ली गयी ऐसी समस्त वाहनों के बकाये कर को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुये कार्यालय में यथाशीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY