जनपद अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कार पेड़ से टकरायी, आठ घायल

0
75
New Delhi, India, April 29th 2011: Massive car Accident happened in the midnight in New Delhi"u2019s central area

अमेठी : सोमवार को निजी कार से धम्मौर से कालिकन धाम आ रहे कार सवार आठ श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सभी को चोटें आई हैं। जनपद के थाना क्षेत्र पीपरपुर के अंतर्गत धम्मौर से कालिकन धाम आ रहे एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए, दुर्घटना उस समय घटी जब कार चालक ने एक बाइक सवार को बचाने के लिए कार से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे अनियंत्रित होकर कार पेड़ से जा टकराई, घायलों में तीन पुरुष तीन महिलाएं तथा दो बच्चे शामिल हैं, आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर थाना पीपरपर पुलिस ने मौके पर जाकर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादर भिजवाया जहां से सभी का इलाज करवा कर पुलिस ने वापस घर भेज दिया।

अमेठी से दिवाकर तिवारी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY