मछलीशहर में एक मड़हे में आग लगने से एक गाय व भैस सहित बछड़े की जलने से हुई दर्दनाक मौत, मड़हे में आग लगने से नगदी व कीमती सामान जल कर हुआ राख

0
102

मछलीशहर नगर के चुंगी चौराहे के निकट दूधनाथ बिंद के मड़हे में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक गाय व भैस सहित एक बछड़ा की जलकर हुई मौत,

अज्ञात कारणों से लगी आग में घर में पड़े कीमती सामान जल के राख हो गया आपको बताते चले की जिस घर में आग लगी वह घर में इसी जून को एक लड़की की शादी पड़ी हुई है शादी का सामान व नगदी रुपए भी लगी आग में जल कर राख हो गया,

घटना की सूचना पर मौके से पहुंची फायर ब्रिगेड ने घर में लगे आग को बुझाने के प्रयास में जुटी, एक ही परिवार के 4 मड़हे में आग लगने से घरेलू सामान जल के हुआ राख,

LEAVE A REPLY