मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विषय विशेषज्ञो के इम्पैनलमेन्ट हेतु 20 अगस्त तक करें आवेदन : सृष्टि अवस्थी

0
63


रायबरेली : जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया है कि जनपद रायबरेली में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी०, जे०ई०ई०, नीट, की कक्षाएँ संचालित की गई हैं। कक्षाओ में अध्यापन कार्य हेतु विशेषज्ञ चयन समिति की अनुशंसा से परीक्षण व्याख्यान, ट्रायल लेक्चर आदि के उपरान्त विषय-विशेषज्ञो, वार्ताकारो, व्याख्याताओ का इम्पैनलमैन्ट किया जाना है।
उक्त के दृष्टिगत मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विषय विशेषज्ञो के इम्पैनलमेन्ट हेतु सरकारी/गैर-सरकारी विषय विशेषज्ञों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक विषय विशेषज्ञ निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन, सी०वी० कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, रायबरेली अथवा ई-मेल आई.डी. abhyudayrbl@gmail.com के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन जमा किए जाने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त 2024 है। कक्षाओं हेतु मानदेय का भुगतान शासनादेशानुसार किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। ट्रायल लेक्चर की तिथि अलग से निर्धारित की जायेगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आवेदन की पात्रता के बारे में बताया कि सम्बन्धित पाठ्यक्रम की समुचित जानकारी होनी चाहिए। व्याख्यता सम्बन्धित विषय में अनिवार्य योग्यता/परास्नातक पूर्ण करते हों। यू०पी०एस०सी०/यू०पी०पी०एस०सी० की प्री/मुख्य परीक्षा पास, नेट परीक्षा पास आवेदकों को भूगोल, अर्थशास्ल, पर्यावरण एवं आपदा प्रबन्धन, सामान्य विज्ञान, नीति शास्त्र विषय पर वरीयता दी जाएगी।
————–00000————–

LEAVE A REPLY