प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन – मैनेजमेंट ऑफ कॉप रेजड्यू योजनान्तर्गत ई-लॉटरी का आयोजन होगा 09 अगस्त को

0
88


रायबरेली : उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया है कि प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रों के वितरण से सम्बन्धित कृषकों के चयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों की उपस्थित में 09 अगस्त 2024 को कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में अपरान्ह 01:00 बजे से ई-लॉटरी का आयोजन किया गया, जिसमें https://agriculture.up.gov.in पोर्टल पर ऑन लाइन बुकिंग करने वाले जनपद के कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इन सीटू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना एवं सुपर सीडर हेतु कुल-4 यंत्रों का ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया जायेगा। 02 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक यंत्रों की बुकिंग करने वाले किसानों ई-लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से चयन किया जायेगा।
उप कृषि निदेशक ने 02 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक कृषि विभाग के पोर्टल पर बुकिंग करने वाले समस्त किसानों को सूचित किया है कि वे 09 अगस्त 2024 को कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में अपरान्ह 01:00 बजे ई-लॉटरी के समय उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY