निफ्ट रायबरेली में मनाया गया राष्ट्रीय ‘हथकरघा दिवस’

0
41

रायबरेली : फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान (निफ़्ट) रायबरेली में बुधवार दिनांक 07 अगस्त’
2024 को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ मनाया गया। हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य पर संस्थान में विभिन्न
गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पैनल डिस्कशन, साड़ी ड्रेपिंग एवं निफ्ट फैकल्टीज
द्वारा रैम्प वॉक किया जाना शामिल रहा।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री अर्पित उपाध्याय, आई०ए०एस०, मुख्य विकास अधिकारी , रायबरेली
द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर हुआ | उन्होंने सी०बी०डी०पी० प्रदर्शनी का भी का उद्घाटन किया तथा एक पेड़ माँ
के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपड़ भी किया | उन्होंने निफ्ट के विद्यार्थियों की क्रीएटिविटि की सराहना करते
हुये हैंडलूम क्षेत्र को बढ़ाने में सहयोग करने को कहा |
कैम्पस अकादमिक कोऑर्डीनेटर (सी०ए०सी०) श्री प्रवीन श्रीवास्तव एवं श्री अखिलेन्द्र प्रताप सोनकर , सहायक प्रोफेसर के साथ
मुख्य विकास अधिकारी ने रैम्प वॉक कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया |
संस्थान द्वारा आयोजित पैनल डिस्कशन जिसका शीर्षक ‘हाउ जेन ज़ेड इज रीशेपिंग हैंडलूम इंडस्ट्री’ का
आयोजन दोपहर 01:30 बजे किया गया। पैनल डिस्कशन में उद्यमी तथा निफ्ट भोपाल की अलुम्नी सुश्री
सौम्या, निफ़्ट रायबरेली के फैशन टेक्नालॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर श्रीमती सपना कुशवाहा एवं फैशन
मैनेजमेंट स्टडीज़ विभाग की केंद्र समन्वयक सुश्री भार्गवी कुमार अय्यर ने हिस्सा लिया।
उसके पश्चात विद्यार्थियों हेतु ‘साड़ी ड्रेपिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के विद्याथियों
ने देश-विदेश में विभिन्न प्रकार से पहनी जाने वाली साड़ियों को रैम्पवॉक कर प्रदर्शित किया |
कार्यक्रम के तहत संस्थान के संकाय सदस्यों ने हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट पहनकर रैम्पवाक कर क्राफ्ट एवं देश के
विभिन्न हैंडलूम का प्रदर्शन किया।
विदित हो कि ‘हथकरघा पखवाड़े’ का समापन 15 अगस्त’ 2024 को किया जाएगा ।
इस अवसर पर डॉ० विद्या राकेश, श्री अमितवा चौधुरी, डॉ० विजय लक्ष्मी, श्री एस०ए० वेंकट, डॉ० लाल
सिंह, श्री अखिलेन्द्र प्रताप सोनकर उपस्थित रहे |
उक्त जानकारी डॉ० अजय कुमार, क्राफ्ट इनीशिएटिव कोऑर्डीनेटर (सी०आई०सी०) द्वारा दी गई |

LEAVE A REPLY