जम कर बरसे मेघराज, लोगों को दे गए इस उमस भरी गर्मी से राहत

0
178
filter: 0; fileterIntensity: 0.8; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: HDR ; sceneMode: 2; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 277.30853; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; motionLevel: -1; weatherinfo: null;


ऊंचाहार: आज 31 जुलाई को मेघराज तकरीबन दोपहर 12:20 बजे से लगातार मंद हवाओं के साथ तेज बारिश कराते रहे और इस बारिश का मंजर यह रहा कि देखते ही देखते लखनऊ – प्रयागराज हाइवे जलमग्न हो गया। खेत खलिहानों में पानी मेड़ों से ऊपर बहने लगा। तालाब और पोखर उफान मारने लगे। सड़क पर दौड़ रही वाहनों की रफ्तार या तो धीमी पड़ गई या फिर थम सी गई। मेघराज के ऐसी बरसात करने से किसानों को सबसे ज्यादा राहत मिली क्यूंकि किसानों की फसल की रौनक बारिश न होने के कारण पूरी तरह से खत्म होती जा रही थी किसानों में मायूसी सी छाने लगी थी। लोगों को इस बारिश के मौसम में बारिश न होने के कारण भारी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था। इससे लोगों में बारिश के प्रति निराशा हो गई थी परंतु आज मेघराज ने तकरीबन एक घंटे से ऊपर धुआधार बारिश कराकर किसानों व आम लोगो को बड़ी राहत देने का काम किया है।

केएनएस लाइव संवादाता से मौसम विभाग के अधिकारी के बीच बातचीत के दौरान यह पता चला कि अभी यह मानसूनी बारिश लगातार 6 से 7 दिनों तक होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY