ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे के अथक प्रयासों के बाद 132 केवीए क्षमता का बनेगा ऊंचाहार में नया बिजली घर, ऊंचाहार के लोगों की बिजली आपूर्ति की समस्या होगी दूर

0
218


ऊंचाहार : विगत काफी समय ऊंचाहार के लोगों को बिजली आपूर्ति की समस्या से लगातार जूझना पड़ रहा था। क्या किसान हो क्या व्यापारी हो क्या आम लोग हो सभी का जीवन को बिजली आपूर्ति की समस्या के कारण प्रभावित कर रखा था । किसान अपनी फसल की सिंचाई सही से नहीं कर पा रहा था तो व्यापारियों के कारखाने भी ढंग से नहीं चल पा रहे थे तो वहीं आम जनमानस को भी बिजली के लगातार बार बार ट्रिप होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इन सभी समस्याओं को लेकर ऊंचाहार के विधायक मनोज पाण्डेय ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर ऊंचाहार के लोगों के बिजली आपूर्ति की समस्या से अवगत कराया। ऊर्जा मंत्री ने तत्काल प्रभाव से 132 केवीए क्षमता का नया बिजली घर बनाए जाने का अनुमोदन दे दिया। यह बिजली घर लगभग 15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही जमीन चिन्हित कराकर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY