उपजिलाधिकारी व सीएचसी अधीक्षक के छापा मारी में बिना मानक के चलता मिला अस्पताल

0
196


डलमऊ : रायबरेली में मानक के विपरीत संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल के ऊपर कार्यवाई की गई। इस अस्पताल के कागजातों की जांच उपजिलाधिकारी व सीएचसी अधीक्षक के द्वारा किया गया। छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई। वहीं जांच में आधे अधूरे दस्तावेज भी मिले। शिकायत मिली थी कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के पड़वा नाले के पास एक दुकान के अंदर प्रयास हास्पिटल संचालित हो रहा है। बताया जा रहा है कि मानवता को दरकिनार करके स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों के बल पर ये हास्पिटल संचालित हो रहा था। जांच टीम जैसे ही मौके पर पहुंची आधा स्टाफ गायब हो गया था। मौके पर डाक्टर भी नहीं मिले। उपजिलाधिकारी डलमऊ व अधीक्षक की जांच में पाया गया कि यहां के दस्तावेज पूरे नहीं है। साथ ही यहां गर्भनिरोधक दवाइयां भी मिली।फायर सिस्टम भी नही उपलब्ध था।इससे साफ है कि प्रयास अस्पताल लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था।
केएनएस लाइव संवाददाता के अनुसार, उपजिलाधिकारी व सीएचसी अधीक्षक की जांच टीम बनाकर आगे की जांच की जाएगी। डलमऊ उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डलमऊ प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में अस्पताल में जांच की गई। इस जांच में अस्पताल का लाइसेंस तो पाया गया परंतु मानक के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर न पाए जाने पर अस्पताल को लाइसेंस कैसे मिला। यह भी विषय जांच के घेरे में है। इस अस्पताल में मात्र पांच बेड पाए गए।

LEAVE A REPLY