सलोन/ रायबरेली : पोर्टल का पासवर्ड चोरी कर 25 से 30 हजार फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप जन सेवा केंद्र संचालक मोहम्मद जीशान खान ने ग्राम विकास अधिकारी के पोर्टल का किया इस्तेमाल। ग्राम विकास अधिकारी अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भी संभाल करना रख सके! एक दो नहीं देखते ही देखते 25 से 30 हजार फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार हो गए तब लगी ग्राम विकास अधिकारी को जानकारी।
थाना प्रभारी सलोन को लिखे पत्र में ग्राम विकास अधिकारी ने लिखा कुछ गैर प्रांतीय डिजिटल दस्तावेज जारी हो गए हैं जो जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर भारत का मूल निवासी होने की दावेदारी कर सकते हैं जो देश की सुरक्षा के दृष्टि से खतरा एवं नुकसान पहुंचा सकता है।