रायबरेली के सलोन क्षेत्र में इंडिया वन एटीएम की दूसरी ब्रांच का हुआ शुभारंभ

0
92

सलोन रायबरेली। नगर के विकासखंड कार्यालय के समीप व्यापारियों के सहूलियत के लिए इंडिया वन एटीएम की दूसरी ब्रांच का शुभारंभ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी मो इरफ़ान सिद्दीक़ी ने फीता काटकर किया। इस एटीएम के शुभारंभ होने से मंडी समिति, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, विकासखंड स्तर पर आने वाले लोगों , व्यापारियों, को काफी सहूलियत होगी। यह एटीएम रायबरेली प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित होने से लोगों को और भी आसानी होगी। एटीएम शुभारंभ के अवसर पर सभासद शरीफ गड्डी, एटीएम संचालक कलीम राइनी, इसरार हैदर पूर्व सभासद,जैद खान मेवाती,सभासद मोहम्मद अशफाक मोहम्मद, फिरोज, अजमत अली, सरदार गुरविंदर, अमरदीप, गुरप्रीत , परदीप, लवी, मो असलम,आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY