बीजपुर: 25 किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त जोखिम भरा हुआ आवागमन

0
142
  • आधा दर्जन पुल पुलिया हुए जर्जर कभी भी घट सकती है घटना।
  • बोले अपर अभियंता 10 दिन में शुरू हो सकती है सड़क की मरम्मत।


मोहित मिश्रा
/ बीजपुर : क्षेत्र के रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर बकरी हवा से बीजपुर तक 25 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आलम यह है कि बड़े गड्ढे होने से सड़क की जगह अब केवल गड्ढे ही नजर आते हैं। समूचे दिन वाहनों के चक्के से उड़ रही राख और गिट्टी से आएदिन राहगीर चोटिल हो रहे है। वही सड़क किनारे आबाद रहवासियों का जीवन नरकीय बन गया है।

दुर्घटना से अकाल मौत का ग्राफ बढ़ गया

बता दे की दो पहिया वाहनों से इस सड़क पर सफर करना मौत को दावत देने के समान हो गया है। सफर के दौरान गड्ढा बचाने के चक्कर में आए दिन हो रही दुर्घटना से अकाल मौत का ग्राफ बढ़ गया है। इसलिए लोग अब इस सड़क को किलर रोड के नाम से पुकारने लगे हैं। 25 किलोमीटर का सफर एक से डेढ़ घंटा में पूरा होने के कारण लोगों का समय और श्रम दोनों बर्बाद हो रहा है। ओवरलोड राख संचालन के कारण एक दर्जन पुल और पुलिया जर्जर होकर जानलेवा बन गए है, जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। सफर के दौरान रख परिवहन में लगे सैकड़ो हाईवे सड़क की एक परत को जगह-जगह से उखाड़ दिया है।

विभागीय उदासीनता के कारण रखरखाव और मरम्मत के अभाव में

विभागीय उदासीनता के कारण रखरखाव और मरम्मत के अभाव में पटरी पर इकट्ठा गिट्टी बाइक चालकों के लिए फिसलन बनी हुई है। इसी मार्ग पर बकरिहवा से बीजपुर तक बच्चे विभिन्न विद्यालयों में रोज पढ़ने आते जाते हैं, जिससे अभिभावक चिंतित हो गए हैं। क्षेत्र के संभ्रांत जनों सहित ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से संज्ञान लेकर जनहित में तत्काल जर्जर हो चुकी सड़क और पुलिया बनवाने की मांग की है। अपार अभियंता लोक निर्माण विभाग विनोद भारती से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही बीजपुर से बकरीहवा तक सड़क मरम्मत युद्ध स्तर पर शुरू कराया जाएगा। संभवत 10 दिनों में कार्य शुरू होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY