परिषद ने मोटर साइकिल रैली की बनाई रणनीति

0
310

नीरज कुमार/रायबरेली: शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा रायबरेली के कार्यकारणी की बैठक राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष परिषद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मोर्चे के प्रमुख सम्बध्द संघटन है उक्त आंदोलन को सफल बनाने हेतु बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा दिनांक 11 जुलाई 23 को स्थानांतरण नीति के प्रस्तर -१२ के विरोध में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव को ज़िलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करने का लिये गए निर्णय पर विचार विमर्श हुआ.

समस्त सदस्यों मोटर साईकिल रैली दिनाँक 11,7,23 को सफल बनाने का निर्णय लिया उपस्थित सदस्यों ने रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्मचारियों को भागीदारी करने का अनुरोध किया परिषद के अध्य्क्ष राजेश सिंह व मंत्री राजकुमार ने बताया कि मोर्चे के 12 सूत्रीय मांगों का निराकरण अभी तक नही किया गया है जब कि परिषद /संयुक्त मोर्चा वर्षो से लगातार ज्ञापन के माध्यम से मानगो के निराकरण करने का अनुरोध कर रहा है तथा उच्च अधिकारियों से समय समय पर मुलाकात कर माँग के निराकरण करने का अनुरोध करता रहता है अभी तक माँग का निराकरण न होने के करण कर्मचारियों में रोष ब्याप्त है वर्ष 2023 -2024 के स्थानांतरण नीत के पैरा 12 में संसोधन कर अध्यक्ष /मंत्री का स्थानांतरण किये जाने का आदेश पारित कर दिया गया है जब कि पूर्व शासनादेश में अध्यक्ष/ मंत्री के पद पर निर्वाचित होने पर 2 वर्ष तक स्थानांतरण नही किया जाएगा का आदेश है वर्ष 2023 -2024 स्थानांतरण नीत के पैरा 12 में अध्यक्ष/मंत्री को अधिकतम 2 वर्ष तक स्थानांतरण से छूट दिए जाने का आदेश निर्गत किया गया है जिसमे संशोधन कर पूर्व ब्यवस्था को लागू किया जाय यह भी अवगत कराना है कि कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री का निर्वाचन संगठन के संविधान के अनुसार होता है अस्तु संघ अनुरोध करता है कि स्थानांतरण नीत 2023-2024 के पैरा 12 में किये गए संसोधन को निरस्त करते करते हुए पूर्व शनदेशनुसार की ब्यवस्था लागू किये जाने का आदेश निर्गत किया जाना आवश्यक है तथा परिषद व कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के माँगो पर विचार विमर्श कर जल्द से जल्द निराकरण कराया जाय.


प्रमोद कुमार,वी के श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, जी डी शुक्ला, सुरेश चौधरी, संजय मधेशिया,राजकुमार, शिवकुमार वर्मा, बेनी बहादुर सिंह,आर सी द्विवेदी, शिव शंकर ,छम्मनखान,अवधेश त्रिपाठी, आदि विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे 11 जुलाई 23 को समय 2,30 पीएम पर रैली निकाली जाएगी.


मोटरसाइकिल रैली रूट चार्ट


जिला अस्पताल से रैली निकाल कर विभिन स्थानों से गुजरेगी रोडवेज चौराहा दीवानी कचहरी कोतवाली घण्टाघर चौराहा सुपर मार्केट हाथीपार्क डिग्री कालेज चौराहा होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचगे तदुपरांत जिला अधिकारी को ज्ञापन .

LEAVE A REPLY