जूनियर रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा में कल्पना अवस्थी ने टॉप करके जिले का नाम रोशन किया

0
68
  • जूनियर रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा में कल्पना अवस्थी ने किया टॉप
  • 99.34 प्रतिशत अंक पाकर कल्पना ने जेआरएफ की परीक्षा परचम लहराया l

Raebareli News: जूनियर रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा में कल्पना अवस्थी ने टॉप करके जिले का नाम रोशन किया है मूल रूप से हैदरगढ़ निवासिनी कल्पना अवस्थी राही ब्लाक में रहती हैं और जिले के प्रतिष्ठित एसजेएस पब्लिक स्कूल में हिंदी की शिक्षिका है उनके द्वारा इस उपलब्धि को हासिल किए जाने पर परिजनों के साथ विद्यालय परिवार में भी खुशी का माहौल है l

मूल रूप से हैदरगढ़ निवासिनी कल्पना अवस्थी का जीवन संघर्ष के साथ बिता उनके पिता स्वर्गीय राजेश कुमार शुक्ला की मृत्यु उस वक्त हो गई थी जब कल्पना अवस्थी 18 वर्ष की थी उनके पिता उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेसर के रूप में देखना चाहते हैं पिता के सपने को साकार करने के लिए वह लगातार प्रयासरत रही और जेआरएफ की परीक्षा को पास किया पति सुधीर अवस्थी शहर के प्रतिष्ठित नर्सिंग होम में कार्यरत हैं l

कल्पना अवस्थी ने इस मुकाम को हासिल करने के पीछे अपने इष्ट देव भगवान शिव और अपने स्वर्गीय पिता को मुख्य रूप से सहयोगी बताया है उन्होंने कहा कि वो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देकर समाज और देश के लिए कुछ बेहतर करना चाहती है l

शिक्षिका होने के साथ-साथ कल्पना अवस्थी साहित्यकार भी हैं और उनकी एक पुस्तक दर्पण अभी हाल ही में प्रकाशित हुई है उनके कई प्रसिद्ध कविताएं गजल और कहानियां जों उनका परिचय कलमकार के रूप में कराती हैं l

LEAVE A REPLY