श्री जगमोहनेश्वर चंदापुर मंदिर महाशिवरात्रि पर शोभा यात्रा और भंडारे के लिए तैयार

0
113

Raebareli: बाबा जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राघव मुरारका ने बताया कि प्रातः 4:00 राज परिवार द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात जनसामान्य के लिए जलाभिषेक शुरू होगा संपूर्ण मंदिर परिषद में बैरी कटिंग की जा रही है जिससे भक्तों को दर्शन में कोई असुविधा ना हो अपराहन 11:00 से 2:00 तक 101 यजमानो द्वारा सामूहिक रुप से बैठक कर भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया जाएगा ।

12 ज्योतिर्लिंग का एक विशाल दरबार बनाया जाएगा। जहां पर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन प्राप्त होंगे। शाम 4:00 बजे से बाबा की विशाल बरात राजकीय इंटर कॉलेज के द्वितीय मैदान से निकलेगी बारात में शुभम नासिक ढोल देवा नासिक ढोल डीजे दीप डीजे सौरभ डीजे 2 दर्जन से अधिक अघोरी के द्वारा तांडव नृत्य का दर्शन किया जाएगा।

बाबा की बरात राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से अस्पताल चौराहा हाथी पार्क होते हुए चंदापुर मंदिर मलिक मऊ रोड से सभी प्रमुख सड़कों से होकर सुपरमार्केट होते हुए बाबा के दरबार रात्रि लगभग 10:00 बजे वापस आएगी। रात्रि 12:00 बजे विवाह लग्न में शिव पार्वती विवाह होगा 3 कन्याओं के विवाह का आयोजन भी होगा जिन्हें दहेज का भरपूर सम्मान दिया जाएगा । कार्यालय व्यवस्था प्रभारी प्रज्ञा रत्न मिश्रा ने बताया कि 32 वर्षो से शिवरात्रि पर होने वाला नगर भोज 19 फरवरी 2023 को आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY