बुजुर्ग का अपहरण कर मांगी एक करोड़ की फिरौती;

0
135

बैंकाक में रहते हैं बुजुर्ग के बेटे…बांसगांव थाना क्षेत्र के बैदौली गांव निवासी एक बुजुर्ग का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है। खेत से लापता होने के दो दिन बाद घर पर चिट्ठी भेज कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है। फिरौती न देने व पुलिस को बताने पर बुजुर्ग की हत्या की धमकी दी गई है। चिट्ठी आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है लेकिन अभी न बुजुर्ग की न चिट्ठी भेजने वाले का ही कोई सुराग मिला है।बांसगांव के कौड़ीराम चौकी क्षेत्र के बैदौली गांव निवासी 72 वर्षीय झब्बू यादव 24 जून की रात में अपने खेत पर रखवाली के लिए गए थे। रात करीब 2 बजे वह खेत से ही लापता हो गए। उनके न मिलने पर घरवालों ने 25 जून को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने थाने और चौकी पर उनके लापता होने का पोस्टर भी चस्पा कराया। घरवाले अभी बुजुर्ग की तलाश कर ही रहे थे कि 26 जून को एक चिट्ठी उनके घर पर मिली।
इस चिट्ठी में लिखा था कि झब्बू उनके पास है। एक करोड़ रुपये दो, नहीं तो झब्बू को जान से मार दिया जाएगा। वहीं पुलिस को बताने पर भी जान से मारने की धमकी दी गई है। चिट्ठी मिलते ही घरवाले परेशान हो गए और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। वहीं बुजुर्ग समेत कुछ लोगों का मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया है। हालांकि पुलिस अभी तक बुजुर्ग या चिट्ठी भेजकर फिरौती मांगने वाले के बारे में कुछ पता नहीं लगा पाई है। 

झब्बू के बेटे बैंकाक में रहते हैं। बेटों ने जमीन खरीदने के लिए घर पर रकम भेजी थी। जल्द ही झब्बू एक महंगी जमीन खरीदने वाले थे। घरवाले किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हैं। एसओ बांसगांव सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि बुजुर्ग लापता हैं। एक चिट्ठी भेजकर पैसे की मांग की गई है।
चिट्ठी फोटोकापी है और किसी शरारती तत्व का काम लग रहा है। वहीं एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लापता बुजुर्ग के घर चिट्ठी भेजकर रुपये की मांग की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY