हरदोई अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने आज साण्डी तथा माधौगंज मण्डी स्थित गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि समस्त केन्द्र प्रभारी किसान फीडबैक रजिस्टर बनायें, जिसमें क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों से उनका फीडबैक प्राप्त कर अंकित करें। क्रय केन्द्रों पर अपनी उपस्थिति सतत् बनाएं रखें और जो भी कृषक केन्द्र पर आए उनका तत्परता से गेहूं क्रय करें। केन्द्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि क्रय केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र सही स्थिति में हों। समस्त केन्द्र प्रभारी किसान सम्पर्क रजिस्टर बनाएं और गतवर्ष जिन किसान भाईयों द्वारा गेहू विक्रय किया गया था, उनसे सम्पर्क कर उन्हें क्रय केन्द्र पर गेहूं विक्रय करने हेतु प्रेरित करें। क्रय केन्द्रों पर कृषकों की सुविधा हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण रखें। केन्द्रों पर गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पीने के पानी, छांव में बैठने की सुविधा उपलब्ध कराएं।
इसके उपरान्त उन्होंने नगर पालिका बिलग्राम, साण्डी व माधौगंज मे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। माधौगंज व बिलग्राम मे सफाई व्यवस्था सही न होने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी कोे कड़ी फटकार लगाते हुये उनका वेतन रोक दिया। मण्डी निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, निबंधक सहकारिता अखिलेश सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।