संजय कुमार-संतकबीरनगर विकासखंड खलीलाबाद में निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना एवं कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर श्वेता त्रिपाठी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार एवं दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रियंका यादव, नारायण तिवारी, मोनिका शुक्ला, महेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान विधवा पेंशन के 20 आवेदन पत्र, वृद्धावस्था पेंशन के 12 आवेदन पत्र, दिव्यांग के 04 आवेदन पत्र प्राप्त हुए । इसी क्रम में सेमरियावां विकासखंड पर भी मिशन शक्ति 04 का शुभारंभ किया गया जहां निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना विषय में विस्तृत जानकारी दी गई एवं आवेदन पत्रों को भरवाया गया। सेमरियावा में विधवा पेंशन के 28 आवेदन पत्र, वृद्धावस्था पेंशन के 31आवेदन पत्र, दिव्यांगजन के 04 आवेदन, कन्या सुमंगला के 04 आवेदन पर प्राप्त हुए। कैंप के दौरान श्री संतराम चौधरी प्रभारी वीडियो सेमरियावां, अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रोबेशन कार्यालय संत कबीर नगर उपेंद्र जी अजय कुमार मोहम्मद इसराइल आदि उपस्थित रहे।