गोरखनाथ मंदिर हमला:आरोपी मुर्तजा की बढ़ी 5 दिन की रिमांड

0
98

संजय कुमार-गोरखपुर।गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को सोमवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट ने मुर्तजा की पुलिस कस्टडी रिमांड 5 दिन के लिए और बढ़ा दी है।अब मुर्तजा की 16 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक एटीएस की कस्टडी में रहेगा।एटीएस ने मुर्तजा की रिमांड 5 दिन और बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी,जिसे स्वीकार कर लिया गया है।एटीएस ने मुतर्जा को गोरखपुर के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया।सबूत के तौर पर एयरगन, लैपटॉप और दूसरी चीजें पेश कीं।

एटीएस मुर्तजा अब्बासी को पेशी के लिए लखनऊ से कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर लेकर पहुंची। मुर्तजा की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई हुई। इसके बाद एटीएस की टीम उसे लेकर रवाना हो गई। पेशी पर मुर्तजा की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार कि एटीएस ने अभी तक अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में सामने आए तथ्यों की जांच के लिए कस्टडी रिमांड बढ़वाई है। 2 अप्रैल को अचानक मुर्तजा की सारी ऑनलाइन एक्टिविटी बंद हो गई थी और इसके बाद उसी दिन दो लोग बैंक कर्मचारी बनकर मुर्तजा के घर पहुंचे और उसके बारे में पूछताछ की।खुद को बैंक कर्मचारी बताकर मुर्तजा पर 25 लाख रुपए के लोन की बात कही है।बैरहाल जब मुर्तजा के परिवार वालों ने उनकी आईडी और बैंक लोन की डिटेल मांगी तो दोनों वहां से चले गए थे।इसके बाद मुर्तजा को शक हो गया था कि एजेंसियों की नजर उस पर है। मुतर्जा 2 अप्रैल की सुबह नेपाल निकल गया,लेकिन अगले ही दिन वह फिर से गोरखपुर आ गया। इस बात को लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि मुर्तजा ने 2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और इसके बाद दो बड़ी कंपनियों (रिलायंस इंडस्ट्रीज, Essar पेट्रोकेमिकल्स) में नौकरी की। मुतर्जा ऐप डेवलपर भी था।जानकारी जुटाई जा रही है कि मुतर्जा ने कौन-कौन से ऐप पर काम किया था, क्योंकि वह ऐप से भी लोगों से बात करता था।
मुर्तजा के पिता मोहम्मद मुनीर कई फाइनेंस कंपनियों में लीगल एडवाइजर रहे हैं।चाचा गोरखपुर के बड़े डॉक्टर हैं और अब्बासी हॉस्पिटल के मालिक हैं। मुतर्जा की एक शादी टूट गई थी और दूसरी लड़की शादी के बाद छोड़कर चली गई। मुतर्जा गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है।
मुर्तजा अब्बासी के मामले में एटीएस गहन जांच कर रही है। इसका कारण उसके तार आतंकवाद से जुड़ना है। एटीएस मुतर्जा की मदद करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।एटीएस के हाथ मुर्तजा के दो साथी लगे हैं, जिन्होंने उसको मंदिर के पास तक छोड़ा था।मुर्तजा क्या आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा था।इसकी भी जांच हो रही है।

LEAVE A REPLY