टड़ियावां हरदोई – शासन प्रशासन द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर कोयले की भट्ठियों का संचालन पर रोक लगा रखी है। जिसके बाद भी खाऊ कमाऊ नीति के जिम्मेदार अधिकारियों की शह पर कोयले की भट्ठियों का संचालन व हरे भरे पेड़ों का कटान रुकने का नाम नही ले रहा है। आपको बताते चलें कि यहां जनपद हरदोई के अंतर्गत सदर रेंज के थाना टड़ियावां क्षेत्र में जिम्मेदारों की शह पर बड़े स्तर पर अवैध रूप से बिना कोई लाइसेंस के कोयले की भट्ठियों का संचालन हो रहा हैं।यहां क्षेत्र के गाँव बर्रा सराय,देभिया फत्तेपुर,गगई,जयराजपुर आदि कई गाँवों में बिना कोई लाइसेंस से कोयले की अवैध भट्ठियां संचालित है। सूत्रों के अनुसार यहाँ अवैध भट्ठी संचालकों से वन विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस कर्मी प्रति माह चंदा लेते हैं।इसलिए इन अवैध भट्ठी संचालकों पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाती हैं। 6 माह पहले सदर एसडीएम व जनपद के डीएम अविनाश कुमार के निर्देशन पर उक्त कोयले की भट्ठियाँ गिराई गयी थी।भट्ठियाँ गिरने के कुछ दिन बाद पुनः भट्ठियाँ संचालित हो गयी।
उक्त मामले में सदर रेंजर रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि भट्ठियाँ गिराते है वह लोग पुनः संचालित कर लेते हैं।इससे बड़ी कोई धारा है नही जो हम कार्यवाही करें।
उक्त मामले में सदर एसडीएम ने बताया कि उक्त मामले की जाँच कर जल्द कार्यवाही की जायेगी।