रुपये 52,400/- जाली करेंसी के साथ किया गया गिरफ्तार

0
137

संजय कुमार-जनपद बस्ती में प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्र मय पुलिस बल द्वारा दिनांक-09.04.2022 को समय करीब 19:50 बजे थाना सोनहा क्षेत्रान्तर्गत नाराखोरिया बाज़ार से जाली नोटों का कारोबार करने वाले दो अभियुक्तों को रुपये 52,400/- जाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ करने पर अभियुक्त आभास कुमार उर्फ सर्वेन्द्र द्वारा बताया गया कि हम दोनों मिलकर कुछ दिन पहले रुपये 2000/- जाली नोट छापे थे जिसमें कुछ रुपये 500/- के कुछ रुपये 200/- के थे जिसको बाज़ार में चला दिए थे । जब रुपये बाजार में चल गए तब हम लोगों ने सोचा कि कुछ और रुपये छापकर काम किया जाए, जिसमें सफलता मिलने पर हम लोगों का इरादा बड़े स्तर पर नकली नोट छापने का था । आप लोगों द्वारा पकड़े गये नकली नोटों को हम दोनों ने जितेन्द्र कुमार के घर पर छापे हैं ।
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आप लोगों द्वारा पकड़े गये सभी नोट नकली हैं जिसको हम दोनों ने मिलकर लैपटॉप में गूगल से नोटों की पिक्चर डाउनलोड करके कोरल ड्रॉ एपलीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्कैनर प्रिटंर से छापे हैं । जिसे आज बाजार मे चलाने के ईरादे से घर से निकले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये ।

LEAVE A REPLY