हरदोई। सड़क हादसे का शिकार हुए पत्रकार अरुण तिवारी से आखिरकार उनकी सांसों का साथ छूट गया। गुरुवार को हादसे के 17 वें दिन उनकी लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरब से आई इस खबर ने पश्चिम वालों को झकझोर कर रख दिया। बताते चलें कि 22 मार्च को पत्रकार अरुण तिवारी बाइक से अपने गांव सैतियापुर जा रहें थे। इसी बीच बावन चौराहे के पास सामने से आ रही बस की टक्कर लगने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे। आनन-फानन में उन्हें हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ती देख लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया था। तब से वे मौत और ज़िंदगी से जूझ रहे थे। गुरुवार को 17 वें दिन उन्होंने ज़िंदगी से हार मान ली। उनसे उनकी सांसों का साथ हमेशा-हमेशा के लिए छूट गया। लखनऊ, कानपुर और बरेली संस्करण के कई समाचार पत्रों से जुड़े रहे दिवंगत अरुण तिवारी की इस तरह मौत होने की खबर से मीडिया से जुड़े लोग गहरे सदमे में हैं। सैतियापुर के रहने वाले दिवंगत अरुण तिवारी कई सालों से शहर के आज़ाद नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि लाएगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस- वे
रायबरेली : किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़के रीढ़ का काम करती है। सड़कों के निर्माण होने से सम्बन्धित क्षेत्र...