सीएम ने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की भौतिक समीक्षा की

0
171

संजय कुमार-गोरखपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पिपरी (भटहट) में बन रहे प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की भौतिक समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिये कि मिट्टी भराई का कार्य शीेघ्रता से पूर्ण करंे और अगस्त 2023 तक निर्माण कार्य भी पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि 4 माह मे कुलपति का आवास पूर्ण करंे। इसके उपरान्त उन्हांेने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य प्रगति की जवाबदेही तय करें। समयबद्ध ढंग से कार्य न होने पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिया कि समयबद्ध निर्माण न होने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर उनपर कठोरतम कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आगामी 2 माह में अपेक्षित प्रगति न आने पर सम्बंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही भी की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। 199980.72 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहे इस विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन, अस्पताल, पुस्तकालय, प्रेक्षागृह, संग्रहालय, मोर्चरी, बालक एवं बालिका छात्रावास के अलावा कुलपति व अन्य स्टाफ के लिए आवासीय भवन बनाए जाने हैं। आयुष विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के पाठ्येत्तर गतिविधियों के लिए तीन स्पोर्ट्स फील्ड भी बनाए जाएंगे
इस अवसर पर विधायक पिपराईच महेन्द्र पाल सिंह, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ए0के0 सिंह, एडीजी अखिल कुमार, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविन्द्र गौड़, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ विपिन टाडा व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY