वोटरों को पैसा बाँटते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

0
86

संजय कुमार-जनपद बस्ती में दिनांक 09.04.2022 की रात्रि चेकिंग के दौरान ग्राम छिबरा में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दौरान वोटरों को पैसा बाँटते समय अभियुक्त 1. जमुना प्रसाद उर्फ विजयपाल यादव पुत्र रामजीत निवासी ग्राम डिहुकपुरा थाना लालगंज जनपद बस्ती 2. जामवन्त पुत्र रामसुभग निवासी ग्राम पिपरपाती मुस्तहकम थाना लालगंज जनपद बस्ती 3.अब्दुल कलाम पुत्र मोहम्मद सफी निवासी ग्राम डिहुकपूरा थाना लालगंज जनपद बस्ती को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिबरा से गिरफ्तार कर नगद रुपये 5000/- बरामद कर वाहन संख्या UP-51-AA-4658 बोलेरो को धारा 207 MV Act के तहत सीज किया गया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज जनपद बस्ती पर उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 100/2022 धारा 171-E IPC व 3/7 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम पंजीकृत किया गया |

LEAVE A REPLY