छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के संबंध में किया गया जागरूक

0
220

संजय कुमार-महाराजगंज- आम जनमानस में साइबर अपराध से बचाव के लिए जनपद में निरंतर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आजोजित किया जा रहा है । जिसमें पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेजों, नगर पालिका एवं अन्य शिक्षण संस्थानों आदि में साइबर अपराध से जुड़ी कार्यशालाएं, सेमिनार, संवाद, पोस्टर, स्लोगन, वीडियो क्लिप्स आदि रचनात्मक सेशन आयोजित कर छात्र-छात्राओं, नागरिकों, पेंशनर्स, महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आई0टी0एम कालेज महराजगंज व के0एम0सी0 कालेज में जनपदीय साइबर सेल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर सेल प्रभारी महराजगंज द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक किया गया तथा अपने संबोधन में बताया गया कि वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ा है। उसकी जाब, शिक्षा और वित्तीय लेन-देन मोबाइल व कंप्यूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़े हुए है। आए दिन साइबरक्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम कर बैठते हैं या इसका शिकार हो जाते हैं। अगर हम इसके प्रति जागरूक होंगे तो निश्चित ही इससे बचा जा सकता है। साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। लोगों की थोड़ी सी लापरवाही साइबर क्राइम को बढ़ावा देती है। हमें अपने कंप्यूटर और मोबाइल के साफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि देखने में आया है कि हैकर्स अक्सर कई तरीकों से आपके फोन का डेटा चोरी कर लेते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं।
इस दौरान आई0टी0एम0 कालेज के प्रधानाचार्य, व के0एम0सी0 कालेज के प्राचार्य साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत, साइबर सेल की टीम एवं अन्य कर्मचारी गणों के साथ कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY