संजय कुमार-गोरखपुर महानगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु शहर में लगने वाले जाम के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता चौराहा एवं आसपास के प्रमुख चिकित्सको, मेडिकल स्टोर एवं पैथोलाजी सेन्टर के संचालको के साथ बैठक की गयी। पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा सुझाव दिया गया कि सभी चिकित्सको द्वारा यदि पूर्व के भांति प्राइवेट गार्ड रखकर भीड़ का नियंत्रण किया जायें तो जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकता है। रोड और दुकान की खाली जगह को यथासम्भव खाली रखा जाये। नगर निगम की तरफ से बैठक में कर्नल सीपी सिंह उपस्थित हुए तथा उन्होंने हास्पिटल को बायलोजिकल वेस्ट एवं सर्जिकल वेस्ट का प्रबंधन एवं निस्तारण सही ढंग से किये जाने का सुझाव दिया गया तथा प्रत्येक क्लीनिक के सामने गमला आदि लगाकर सौन्दर्यीकरण करने हेतु सुझाव दिया गया। प्रशासन के तरफ से नगर मजिस्टेªट द्वारा यह कहा गया कि मरीज देखने का समय निश्चित न होने के कारण प्रायः मरीज व उनके परिजन सुबह से शाम तक चिकित्सको के पास जमे रहते है। जिसके वजह से मरीजो को तो समस्या होती है तथा जाम की भी समस्या होती है।
प्राइवेट चिकित्सको को अपने मरीजो को स्लॉट एलॉट कर मरीजो को देखने पर यह समस्या में काफी हद तक कम होगी तथा साथ में प्रत्येक मोहल्ले के डाक्टर आपस में एसोसिएशन बनाकर पार्किंग का स्थल चिन्हित कर मरीजो के वाहन पार्किंग कराये तो जाम की समस्या का निस्तारण सम्भव हो सकता है तथा यह भी निर्देशित किया कि किसी भी चिकित्सक के क्लीनिक के सामने भीड़ एकत्रित न हो इसका दायित्व सम्बंधित चिकित्सक का होगा।