जनपद हरदोई के ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर बी ई ओ डॉ सत्य प्रकाश यादव के दिशा निर्देशन में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत 08 अप्रैल 2022 को एकदिवसीय भाषा व गणित की कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें न्याय पंचायत पूराबहादुर, हरिहरपुर, कोटरा, जपरा व उनौती के प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक ने प्रतिभाग किया। बी ई ओ डॉ सत्य प्रकाश यादव ने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए प्रेंरणादायी उदबोधन दिया। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि हम लोगों ने जो सपने देखे हैं वो शायद पूरे न हो पाये हों किंतु हम अपने विद्यालय के बच्चों को पढ़ाकर उनके सपने को पूरा कर सकते हैं।
कार्यशाला में एआरपी विवेक गुप्ता ने गणित विषय को रोचक तरीके से पढ़ाना, शिक्षण तकनीक, गतिविधि आधारित शिक्षण के साथ उपचारात्मक शिक्षण कार्ययोजना को बड़े ही विस्तार से समझाया।
कार्यशाला में अभिषेक कुमार मिश्र (एआरपी हिन्दी) ने हिंदी भाषा शिक्षण को प्रभावी बनाने की तकनीकों के साथ कुछ महत्वपूर्ण टी एल एम भी साझा किए। उपचारात्मक शिक्षण योजना के तहत बच्चों की मैपिंग करते हुए अधिगम स्तर बढ़ाने के तरीकों के साथ उपचारात्मक शिक्षण ग्राफ के जरिये उनका आकलन करने की रणनीति भी विस्तार से समझायी। शिक्षक डायरी पर साप्ताहिक व दैनिक कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने व 100 दिवसीय रीडिंग कैम्पैन के तहत दिवसवार गतिविधियों को बच्चों के साथ साझा करने व अभिलेखीकरण के बारे में भी जानकारी प्रदान की। एच सी एल परिवार के सदस्य कमलेश द्वारा ओ ई आर पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर बच्चों के बीच इसके प्रयोग के लिए प्रेरित किया। सभी प्रतिभागियों को पेन, फोल्डर व नोट पैड के साथ रिफ्रेशमेंट भी दिया गया। सभी प्रतिभागियों ने इस तरह की कार्यशालाओं के समय-समय पर होते रहने का आग्रह किया। बी ई ओ डॉ सत्य प्रकाश यादव ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला होने से शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से प्रभावी रखने में सहायता मिलेगी।