कम्बाईन हार्वेस्टर स्वामी सावधानी से रबी भूसा बनाने का कार्य करे-डीएम

0
109

संजय कुमार-संत कबीर नगर 07 अप्रैल 2022 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि वर्तमान समय में गेहूॅ की फसल तैयार हो चुकी है, जिन्हें कृषकों द्वारा कम्बाईन मशीन एवं हाथों से काटा जा रहा है। किसानों द्वारा कम्बाईन मशीन के साथ भूसा बनाने की मशीन (स्ट्रा रीपर ) से गेहॅू के बचे हुए डण्ठल को काटकर भूसा बनवाया जा रहा है। क्षेत्रों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि स्ट्रारीपर मशीन से चिंगारी निकलने से फसल एवं अवशेष में आग लग रही है जिससे आस-पास के गेहॅू की खड़ी फसल में भी आग लगने से भारी हानि/क्षति हो रही है।
उक्त के दृष्टिगत साथ ही कटाई के समय भूसा मशीन के साथ आग बुझाने वाल यत्र/(फायर र्स्टीग्यूसर) तथा पर्याप्त मात्रा में पानी का टैंक/ड्रम को साथ में रखा जाये इसके साथ ही फसल कटाई की समय निकटस्थ ट्यूबेल से पानी की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक सुविधाएं/व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भूसा मशीन स्वामी आग बुझाने वाला यंत्र (फायर स्टींग्यूसर) को भूसा बनाते समय साथ में रखें। साथ ही खेत के आस-पास पड़े अवशेष का बायो डिकम्पोजर से सड़ाकर जैविक खाद बनाये।
जिलाधिकारी ने कम्बाईन हार्वेस्टर मशीन/भूसा मशीन स्वामियों को निर्देशित किया है कि फसल कटाई/भूसा बनाने के कार्य के समय अनिवार्य रूप से उपर्युक्त सावधानियों के साथ अन्य आवश्यक सावधानियों को बरतें अन्यथा की दशा में आग लगने पर सम्बंधित मशीन स्वामी की भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY